राखी का त्यौहार
राखी का त्यौहार
भाई और बहन का प्यार,
देखो आया राखी का त्यौहार।
खिलते चेहरे पर मुस्कान,
आयी घर में खुशियां बहार,
मन में उल्लास के दीप जले,
रिश्तों में विश्वास घुले मिले,
शक्कर चासनी सी मिठास।
देखो आया राखी का त्यौहार।
कोई शिकवे दिल में अगर,
मिटते शिकवे भरे हो ज़हर,
कोमल रेशम की डोर बंधे,
रक्षा वचन का ध्यान धरे।
खुश है बहिन बने मधुर विचार,
देखो आया राखी का त्यौहार।।
कवि लिकेश ठाकुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें