मिलो इस तरह से


कुछ बातें अनकही सी,दिल यूँही समझ जाये,
मिलो तो इस तरह से,दिल ना कभी भूला पाये।
कह दो जो हो दिल में,कहीं दफ़न हो न जाये,
मय्यसर ज़िन्दगी ये,फिर दिल को ना तड़पाये।
मेरा इश्क़ पानी सा,उसमें तेरा चेहरा नजर आये,
तुझको महसूस करता,हरपल साया मुझमें समाये।
कुछ अधूरी बातों से,आओ दिल को हम बहलाये,
मिलो तो इस तरह से,बीते कुछ ज़ख्म भर जाये।।
लिकेश ठाकुर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस जीवन की

गैरों की महफ़िल में

नशा नाश है