समंदर में नदियों को,मिलने की चाहत हैं, कोई ऐसा जो साथ देता,मुझकों हालात-ए-दर्द में। बीते हुये लम्हें,यादों के ज़ख्म खुरद जाता है। ज़रा सी देर में,मंजर बदल जाता हैं। बहते आँसुओं की धार,बहे तो दिल को सुकून आता हैं। साँसें आहिस्ता चल रही,अब कोई मंजिल न ठिकाना हैं। जरा सी देर में,मंजर बदल जाता हैं।। ज़रा सी देर में,मंज़र बदल जाता है।। लिकेश ठाकुर #ज़रासीदेर #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi Read my thoughts on @YourQuoteApp #yourquote #quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub
कुछ बातें अनकही सी,दिल यूँही समझ जाये, मिलो तो इस तरह से,दिल ना कभी भूला पाये। कह दो जो हो दिल में,कहीं दफ़न हो न जाये, मय्यसर ज़िन्दगी ये,फिर दिल को ना तड़पाये। मेरा इश्क़ पानी सा,उसमें तेरा चेहरा नजर आये, तुझको महसूस करता,हरपल साया मुझमें समाये। कुछ अधूरी बातों से,आओ दिल को हम बहलाये, मिलो तो इस तरह से,बीते कुछ ज़ख्म भर जाये।। लिकेश ठाकुर