अबके बसंत

अबके बसंत यूँ बीत गया,
प्यार का मौसम रीत गया।
हम बेपरवाह बैठे रहे घरों में,
फूलों को भौंरा जीत गया।
निहारते रहे खिलते फूलों को,
कलियों से हमें प्रीत हो गया।
नयन भी हमारे बड़े धोखेबाज़,
मौसम से हमें मीत हो गया।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस जीवन की

गैरों की महफ़िल में

नशा नाश है