बहुत दिनों के बाद

मिले अपने बैठे संग,
बहुत दिनों के बाद,
माँ बापू खूब हँसे,
ना कोई उदास।
माना वक़्त कठिन हैं,
बीत जायेगी काली रात।
दो मीठे बोल से,
घर हो जाये स्वर्ग संसार।
सूनी गरीबों की कुटिया,
रूका सब व्यापार।
अस्पताल में भीड़ हैं,
मंदिर मज्जिद सुनसान।
मिले अपने बैठे संग,
बहुत दिनों के बाद।।

https://likeshthakur.blogspot.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस जीवन की

गैरों की महफ़िल में

नशा नाश है