आप श्री डॉ.कुमार विश्वास

शब्दों के समंदर का राग,
हिंदी के कवि हो आप,
जीवन मे खुशियों का पैगाम,
आप श्री डॉ. कुमार विश्वास।

शिल्पकार आप काव्य के,
ज्योति शब्दों की आप आस,
शब्दों का आप ताज पहनें,
आप श्री डॉ.कुमार विश्वास।

कोई दीवाना कहता,
रचनाओं का सागर अपार,
मुख पर सदा मुस्कान,
आप श्री डॉ.कुमार विश्वास।

महफ़िल आपसे गूँजीत है,
प्रेरणा स्त्रोत हमारे जजमान,
मुक्तक कविता रस भरी है,
आप श्री डॉ. कुमार विश्वास।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस जीवन की

गैरों की महफ़िल में

नशा नाश है