मेरा प्यारा मध्यप्रदेश

मेरा प्यारा मध्यप्रदेश,
भारत का दिल है देखो।
झीलों में चहकता पंछी,
लोगों की मुस्कान को देखो।

भोजपुर में शिवलिंग तो,
बेतवा की धार भी देखो।
भोज की प्रतिमा विराजित,
बड़े तालाब की शान भी देखो।

देश का दिल यहाँ है झील,
ताजुल की मीनार को देखो।
एकता की मिसाल भी देखो,
खुशियों की बहार है देखो।

नर्मदा की कल-कल नाद,
इंद्रधनुष की छाप भी देखो।
भोपाल की गलियों में समरस,
एकता की मिसाल है देखो।

जलवायु यहाँ अनुकूल प्रभावी,
अतिथियों का ससम्मान भी देखो।
भारत के दिल मे गांव शहर बसता,
वैश्विक उन्नति पहचान को देखो।।
         कवि
   लिकेश ठाकुर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हर लम्हा तुझे पुकारूँ

इस जीवन की

गैरों की महफ़िल में