आओ सब मिलकर करें मतदान
आओ सब मिलकर करें मतदान,
भाग्य का खेले सही दांव।
नेक इरादे न करें झूठे वादे,
चुने हम ऐसा नेतृत्व अवतार।
राष्ट्र की उन्नति का सपना जो देखे,
जिसपर ना हो भ्रष्टता का घाव।
मन साफ हो सफेद कमीज सा,
उस पर ना हो कोई दाग।
शांति एकता का पैगाम फैलाये,
देश को ऐसे नेताओ की माँग।
आओ सब मिलकर करें मतदान .....
संविधान का पालन करके,
करे जो सच्चा अच्छा काम।
देश को कभी जो झुकने न दे,
मर्यादा का रखें जो ख्याल।
सुविकसित संस्कृति का सम्मान करें
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मिटाये अंधविश्वास।
आओ सब मिलकर करें मतदान,...
कवि
लिकेश ठाकुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें