कहना तो था-हाइकु

हाइकु
कहना तो था
चुपचाप से मुझे
दिल में जो था

रो-रो के हाल
क्यों बुरा किया तो
बोल दे अब

होश मुझे था
संभाल हम लेते
इतना भार

मौजूदगी में
तन्हा ना हम जीते
था बुधू मन

रोग लगे ना
दुआ हम करते
ईश्वर से

ख़ूब अजमा
बेशक इश्क़ को
पा हम लेंगे

प्यार हूँ मैं
तुझ पर मरता
आ साथ जिये

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इस जीवन की

गैरों की महफ़िल में

नशा नाश है