संदेश

भारतीय आज़ाद हम

*भारतीय आज़ाद हम* जमीं के सितारें हम,वतन के हमराह हम, तिरंगा की छांव में,भारतीय आज़ाद हम, कोमल सा मन लिये,क्रांति का आगाज़ हम, गुलामी की जंजीरे तोड़,करें वतन का उत्थान हम। अंतरिक्ष या पाताल के,राज खोलती आवाज हम, कदम बढ़ाए सभी चलते,भारत का सम्मान हम। वसुधैव कुटुंबकम मंत्र का,हरपल करते आगाज हम। भारत माँ शीश झुकने नही देंगे,वादा करते आज हम। कवि/शिक्षक *लिकेश ठाकुर* likeshthakur@gmail.com रचना स्वलिखित एवं मौलिक

विश्व पर्यावरण दिवस कविता *पेड़ हूँ मैं लोगों*

चित्र
प्रिय विद्यार्थियों,आदरणीय अभिभावकों एवं प्रकृति प्रेमी भाइयों एवं बहनों,आज कोरोना महामारी के दौर में एक महत्वपूर्ण बात तो सभी को पता हैं कि हमारा पर्यावरण स्वच्छ होना कितना जरूरी हैं,इस महामारी के दौरान साँसों की बोली लगते हुये आप सभी ने देखा प्राणवायु के कारण लाखों जान गई उसके हम सब जिम्मेदार हैं,हमारे वातावरण को साफ रखने में पेड़-पौधों की अहम भूमिका रही हैं परंतु हम मानव ने इस खुशनुमा वातावरण में उपस्थित वस्तुओं का सिर्फ अति भोग किया हैं और संरक्षित रखने में कही न कहीं हमनें नजरअंदाज किया हैं, जिसका खामियाज़ा आज इस तरह की भयंकर बीमारियों का वास हमारे शरीर के अंदर बाहर होता जा रहा हैं इस सब का कारण हैं हमारे पर्यावरण का अशुद्ध होना,और वातावरण को शुद्ध रखने में हमारे प्राणदायी सच्चे मित्र,पेड़ पौधे ही हैं,जो हमारे अस्तित्व की धुरी हैं,आये दिन हो रही पेड़ों की अमानक कटाई ,पौधारोपण में नीरसता के कारण आज शुद्ध प्राणवायु ऑक्सीजन की कमी हमारे वातावरण में हो रहीं हैं,इस कमी को दूर सिर्फ पेड़-पौधों को लगाकर और साफ़ सुथरा वातावरण रख कर सकते हैं, **जिस प्रकार एक नन्हा बालक ब...

गैरों की महफ़िल में

चित्र
गैरों की महफ़िल में भी नहीं है किसी का साथ, बैगानी सी अब लगने लगी मुझको हर शाम, उनकी आँखों ने ही हर पल की मुझसे रुसवाई, अच्छा ही हुआ जल्द हिज्र की रात तो आई। ©लिकेश ठाकुर हिज्र:-वियोग,विरह etc

देखो बंसन्त ऋतु की आई बहार

चित्र
देखो बसंत ऋतु की आई बहार, सर्द का मौसम हुआ गुलजार, खिल रहे टेसू के फूल उपवन में, प्रकृति ने रंगों से किया श्रृंगार। चहचहाते पंछी के कलरव से महक उठा आँगन घर संसार, सूर्य किरणों की तेज तपन में, पेड़ो की छांव का बहुत आभार। गम में उलझी असंख्य लताएँ, खुलकर जीने का मिला प्रभार, संघर्ष ही तो जिंदगी का नाम हैं, लगन से होते है सपनें साकार। मय्यसर नही यहाँ सब कुछ पाना, सहना पड़ता हैं वक़्त का प्रहार, सीखने में सारी उम्र निकल जाती, ज़िंदगी हैं खुशी गम का आधार। ©लिकेश ठाकुर

जरा सी देर में

समंदर में नदियों को,मिलने की चाहत हैं, कोई ऐसा जो साथ देता,मुझकों हालात-ए-दर्द में। बीते हुये लम्हें,यादों के ज़ख्म खुरद जाता है। ज़रा सी देर में,मंजर बदल जाता हैं। बहते आँसुओं की धार,बहे तो दिल को सुकून आता हैं। साँसें आहिस्ता चल रही,अब कोई मंजिल न ठिकाना हैं। जरा सी देर में,मंजर बदल जाता हैं।। ज़रा सी देर में,मंज़र बदल जाता है।। लिकेश ठाकुर #ज़रासीदेर #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi   Read my thoughts on @YourQuoteApp #yourquote #quote #stories #qotd #quoteoftheday #wordporn #quotestagram #wordswag #wordsofwisdom #inspirationalquotes #writeaway #thoughts #poetry #instawriters #writersofinstagram #writersofig #writersofindia #igwriters #igwritersclub

मिलो इस तरह से

कुछ बातें अनकही सी,दिल यूँही समझ जाये, मिलो तो इस तरह से,दिल ना कभी भूला पाये। कह दो जो हो दिल में,कहीं दफ़न हो न जाये, मय्यसर ज़िन्दगी ये,फिर दिल को ना तड़पाये। मेरा इश्क़ पानी सा,उसमें तेरा चेहरा नजर आये, तुझको महसूस करता,हरपल साया मुझमें समाये। कुछ अधूरी बातों से,आओ दिल को हम बहलाये, मिलो तो इस तरह से,बीते कुछ ज़ख्म भर जाये।। लिकेश ठाकुर

नेताजी

चित्र
चुगली बिन पेट न भरे, जीभ रही ललचाय। स्वामी हमारी फितरत है, वाणी फिसलती जाय। जहाँ भीड़ की शक्ल देखी, मेंढ़क मन फुदकाय। कहने को वो लाख है, हमारे झूठे वादे सुने जाय। कोरी-कोरी लालसा, नेताजी अंबार लगाए। पांच साल तक चुप बैठे, चुनाव पहले मुँह दिखाए। गिट्टी सड़कों की निगल लिये, डकार फिर भी न आए। कहत 'ठाकुर' बार बार, फिर भी नेताजी न शरमाये। दो पल की ज़िंदगी, झोली भर-भर लुकाय। रंगीन फिजायें खोखली, पल में पोल खुल जाय। ©लिकेश ठाकुर स्वरचित एवं मौलिक रचना likeshthakur@gmail.com Follow me like comments and subscribe,click this link read more... Instagram:- @poet_likesh_thakur https://www.instagram.com/invites/contact/?i=1vdum2d8m5s0k&utm_content=3buudtm Yourquote: https://www.yourquote.in/poetlikeshthakur Blog:- https://www.likeshthakur.blogspot.com Kavishala:- https://kavishala.in/@likeshthakur Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCB8u1BWKQeHy69KuK53KCJw Twitter:- (@PoetLikesh): https://twitter.com/PoetLikesh?s=01 Tumblr: https://likeshtha...